गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024

4.3/5 - (3 votes)

आज के समय में हम युवा और Student हर कोई पैसा कमाना चाहता है और हम ढूंढते रहते हैं की किस तरीके से पैसा हमारे जेब में आए और वह तरीका हमें मिलता नहीं है और ना ही हमे कोई सरकारी जॉब ना प्राइवेट जॉब मिलता है और हम ऐसे ही रह जाते हैं और पैसे कमाने नहीं पाते हैं आज किस आर्टिकल में आप सबको मैं वह तरीका बताने वाला हूं गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 जिसे आप फॉलो करके हमारे बताए हुए परियों को आजमा कर आसान तरीका से पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपको वह तरीका जो मैं बताया हूं करना भी बेहद जरूरी है

दो तरीके से गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 पैसा कमा सकते हैं और मैं दोनों तरीके के बारे में आप सबको इस लेख में बताने वाला हूं कि वह तरीका क्या है

  • Off-line
  • Online

Lpg Gas Kyc Kaise Kare 2024 गैस सब्सिडी आधार ई-केवाईसी करे

अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान है या कोई गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 तरीके ढूँढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहतर फायदेमंद हो सकती है जिसमें आपको एक नही गाँव में पैसे कमाने के अनेक तरीके मिलेगे जो एक तरह के बिजनेस Ideas मिलेगे इसलिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

इस आर्टिकल को आप अगर सही से पढ़कर जिन तरीकों को के बारे में बताया गया है अगर आप उन तरीकों को खुद से करते हैं और मेहनत करके करते हैं आप जरूर सफल होंगे लेकिन आपको करना पड़ेगा ऐसे नहीं की हमने बता दिया और आप किये ही नहीं तो आप कैसे गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 पैसा कमा सकते हैं तो भाई मेहनत तो करना पड़ेगा

गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024महीने की कमाई
खाद और बीज की दुकान खोलकर50 से 60 हजार रूपये
किराना स्टोर खोलकर1.5 से 2 लॉख रूपये
खेती करके1 से 2 लॉख रूपये
लोगो के मोबाइल रिचार्ज करके5000 से 10000 रूपये
Youtube पर वीडियो बनाकरअनलिमिटेड रुपये
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके1 से 5 लॉख रूपये
रेफरल करके20 से 30 हजार रूपये
चाय, समोसे का बिजनेस करे10 से 20 हजार रूपये

खाद और बीज की दुकान खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024

दोस्तों अगर आप एक खाद का दुकान अगर खोलते हैं तो गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला सीजन 2 सीजन सबसे भारी मात्रा में अगर कुछ बिकता है तो वह है खाद और आप अगर गांव से हैं तो गांव के लोग सबसे ज्यादा खेती करते हैं और सबसे ज्यादा किस पाए जाते हैं गांव में तो इससे बेहतर है कि आप एक खाद का दुकान खोलकर गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 पैसा कमा सकते हैं

घर का दुकान खोलने के लिए आपको जरुरत पड़ेगा पैसे का क्योंकि आपको खाद लेकर आना पड़ता है कुछ किसान आपके पूरा बोरी भर के खा लेते हैं कुछ किसान अलग-अलग खा लेते हैं तो आपको हर केटेगरी का खाद रखना पड़ेगा इसके लिए आपके पास पैसा होना जरूरी है एक बार इनवेस्ट करेंगी तो आपका वही इन्वेस्ट वही पैसा आप काट लेते जाएगा और भेजने जाएगा और खाद का दुकान खोलने के लिए पैसे के साथ-साथ एक अच्छा सा दुकान भी होना जरूरी है और बड़ा जगह भी चाहिए और आप आसान तरीके से खंड बेचकर पैसे कमा सकते हैं

किराना स्टोर खोलकर

अगर आप किराना स्टोर खोलने हैं तो गांव में बहुत से लोगों का जरूरतमंद चीज रखकर आप आसान तरीके से पैसा कमा सकते हैं क्योंकि गांव में हर जगह हर चीज में नहीं मिलता है और अगर मिलता भी है तो गांव के बाहर दूर जाना होता है क्योंकि मार्केट वहीं पर बड़ा होता है इसलिए आप अपने एरिया या फिर गांव में ही किराना स्टोर खोलकर गांव के लोगों का जरूरतमंद चीज रखकर उन्हें दे सकते हैं और सामान के बदले आपको पैसे भी देंगे हो इससे आप ही अच्छी खासी इनकम होगा

इस कार्य को शुरू करने के लिए एक दुकान की जरूरत है और कुछ किराने का सामान रखने के लिए कुछ पैसो की जरूरत होगी शुरूआत में आप सामान लेने जा सकते है लेकिन जैसे आपका किराना स्टोर थोड़ा बड़ा होता है बहुत से लोग आपके पास किराने का सामान पहुँचा देते है जहाँ आप आराम से इस बिजनेस को घर पर बैठ कर सकते है।

खेती करके

यह टोपी के बारे में बताना तो नहीं चाहिए क्योंकि हर कोई को मालूम है की खेती करके अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं पैसा कमा सकते हैं लेकिन इस आर्टिकल तो आपके पास सिर्फ गांव वाले तो नहीं पड़ेंगे गांव से बाहरी वाले भी पड़ेंगे और उसको मालूम नहीं रहता की खेती में किन-किन फसलों में अच्छी खासी कमाई होती है आज मैं वही बताने वाला हूं आप सबको

खेती सबसे ज्यादा किसान सब्जियो में पैसे कमाते है क्योकि अगर आप किसी शहर में होगे तो शब्जियो की कीमत पता होगी यहाँ पर कुछ शब्जियाँ ऐसी है जो कम लागत में भी अच्छे पैसे देती है और ज्यादा दिन तक देती है जहाँ किसानो को ज्यादा फायदा होता है।

  • जैसे भिंडी, बैगन, मिर्च जो एक बार लगाने पर लगभग साल भर रहती है

और आप उसे जैसे ही भी जाएंगे तोर खराब उसे भेज देंगे फिर आएंगे क्योंकि यह लंबे समय का खेती है

लोगो के मोबाइल रिचार्ज करके

दोस्तों गांव में रिचार्ज करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं क्योंकि गांव के लोग इतने स्मार्ट नहीं होते हैं जितने हम समझते हैं और आज के दौर में रिचार्ज हर को करना बेहद जरूरी पड़ गया है क्योंकि रिचार्ज के बिना मोबाइल में ना कॉल लगेगा ना कॉल जाएगा तो हमें हर महीना रिचार्ज करना ही पड़ता है इसके लिए गांव में सब रिचार्ज करना नहीं जानता है तो सब का रिचार्ज करके आप बच्ची खासी कमाई कर सकते हैं

इसके लिए आपको एक रिटेलर बन जाना है रिचार्ज करने का वहां से भी आपको कुछ कमीशन मिल जाएंगे और यह बेहद आसान काम है पैसा कमाने का और कुछ जैसे की गूगल पर फोन पर अमेजॉन पर जैसे यूपीआई आईडी को क्रिएट कर लेना है और यहां से भी आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलता है

Youtube पर वीडियो बनाकर

दोस्तों अभी के दौर में क्योंकि अभी डिजिटल हो गया है हमारा इंडिया तो अभी समय में कोई सा भी काम करने के लिए इंटरनेट सोशल मीडिया का सर जरूर लेते हैं उसमें से जो हमें नहीं मालूम होता है यह हम यूट्यूब में सर्च करते हैं या गूगल में तो यूट्यूब भी एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको नॉलेज है उसको आपको वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचना है जिस तरीके से आपको कुछ नॉलेज नहीं होता है आप सर्च करते हैं यूट्यूब में इस तरह आपका जो भी नॉलेज है आप यूट्यूब में अपलोड कर दीजिए और आपकी वीडियो उन लोगों तक पहुंच जाएंगे जिसको इन वीडियो का जरूरत था उसे तरीके से आपको पैसे कमाने रहा चांस मिल जाता है

दोस्तों यूट्यूब चैनल बनाकर आप अच्छी खासी हनी कर सकते हैं जो मैं बताया आपको कुछ नहीं करना आपका जो नॉलेज है वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचा दीजिए आपका वीडियो लोग देख लेगा और आपका अच्छा खासा कमाई हो जाएगा कैसे होगा आपके चैनल को मोनेटाइज करना है हजार सब्सक्राइबर पर

इंटरनेट पर ब्लॉगिंग करके

इंटरनेट से गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 Blogging सबसे popular है जो दुनियाँ कसी से भी आप शुरू कर सकते है जिसके लिए किसी डिग्री की जरूरत नही है आप किसी चीज के बारे में लिखकर किसी को समझा सकते है उसकी विस्तार पूर्वक जानकारी दे सकते है तो आप ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है।

उसके बाद उस ब्लॉग पर कुछ Text के रूप जानकारियां लिखनी होती है जैसे मैने यह जानकारी लिखा है घर बैठे गांव में पैसे कैसे कमाए उसी तरह आपको भी लिखना होगा आप जिस चीज के बारे में लिखना चाहते हो

रेफरल करके

इंटरनेट से पैसे कमाने का बेहद आसान तरीका जो इस टॉपिक को भी में कर करने वाला हूं वह है रेफर और उनका आपके व्हाट्सएप में तो बहुत सारे ऐसे फैमिली मेंबर होंगे एक तो नंबर नहीं होगा ना बहुत सारे अनेकने ग्रुप होंगे तो उनके सपोर्ट से आप एक अच्छी खासी अर्निंग जनरेट कर सकते हैं किस तरीके से मैं आपको बता सकता हूं बहुत सारे प्ले स्टोर में आपको एप्लीकेशन मिल जाएंगे जिसको आपको डाउनलोड करना है वहां से आपको आईडी बनाना है उसके बाद आईडी को क्रिएट करने के बाद अपने आईडी को खोलकर उसे एप्लीकेशन का लिंक अपने दोस्तों को शेयर कर देना है जैसी वह वापस ओपन करेगा रजिस्ट्रेशन करेगा और आपका जो भी बोनस बनता है कंपनी वाला आपको दे देगा बस यही है उनका प्रक्रिया गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024

चाय, समोसे का बिजनेस करे

दोस्तों आप एक छोटा सा स्टोर लगाकर चाहेगा बिजनेस खोलकर बहुत गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि हमारे गांव में बहुत सारे लोग हैं की दिन भर चाय की दुकान में रहते हैं और दिन भर एक आदमी नहीं हो नहीं तो चार-पांच चाय पी लेता है तो आप जाएगा बिजनेस करके एक मोटा पैसा कमा सकते हैं

उसके साथ-साथ आप रख देना समोसा लिट्टी चोखा जो भी चाय के साथ खाने वाला समान होता है बहुत चलने वाला है यह बिजनेस गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024

FAQ’s  गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024

दो नंबर के धंधे कौन कौन से हैं?

गैरकानूनी धंधे वो काम होते हैं जो कानून के खिलाफ होते हैं और सरकार द्वारा मना किए जाते हैं। इनमें जैसे काम शराब बेचना, ड्रग्स बेचना, चोरी, जालसाजी, और किसी के बिना अनुमति के तंग करना आते हैं दो नंबर के धंधे उसे कहते हैं

गांव देहात में कौन सा बिजनेस करें?

गांव देहात में व्यवसाय करने के लिए कुछ उदाहरण हैं जैसे पशुपालन दूध बेचना मकान का निर्माण करना मशरूम का खेती करना इत्यादि

FINAL WORD

दोस्तों आज इस आर्टिकल में आप सबको बहुत ही बेहतरीन जानकारी दिया हूं ताकि आप गांव में रहकर एक अच्छी खासी बिजनेस करके गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 पैसा कमा सकते हैं हम मेंसे बहुत तलाश कर रहे हैं कि किस तरीके से गांव में पैसे कैसे कमाए आसान तरीका 2024 पैसा कमा सकते हैं इस आर्टिकल में आप सबको वही जानकारी दिया हूं ताकि आप इस जानकारी को लेकर जो भी आपको नॉलेज जो भी पसंद है आप आसान तरीके से पैसा कमा सकते हैं हमारे दिए हुए जानकारी अगर आपको पसंद आया होगा तुम्हारे नीचे फीडबैक जरूर दे ऐसे ही नॉलेज वाले आर्टिकल देखनी पढ़ने हमारे वेबसाइट में जरुर विजिट करें और अपने दोस्तों को भी शेयर कीजिए

Hello Fariend My Name Is Md Musarraf I Am The Writer And Founder Of This Blog And Shear All The Information Related To Blogger SEO, Internet, Review, Make Money online, Technology Through This Website

Leave a Comment