Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 – बनाने का तरीका

4/5 - (3 votes)
Name of this social media platform Whats-APP
Name of the article Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
type of artical latest update
who can make his / her whatsapp channel all whatsapp users
mode of creating whatsapp channel online
detailed process of Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 please read the artical completetly

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 बनाए कैसे

WhatsApp चैनल को बनाने के लिए व्हाट्सएप को Latest Version में आपके व्हाट्सएप Update होना चाहिए i Phone ओर Android यूजर्स को WhatsApp Update करनी होगी दोनों Users के लिए बताए हुए जानकारी को फॉलो कीजिए

Android मे WhatsApp अपडेट कैसे करे

  • Android स्मार्टफोन Users अपने Mobile में Play Store ओपन करें।
  • Search icon में जाएं तथा WhatsApp पर टाइप कर Ok बटन दबाएं।
  • WhatsApp Applications खुलकर सामने आ जाएगा जिसके Update का बटन दिया होगा इसे दबाएं।
  • Update पर टैप करते ही Applications का Latest Version Phone में Download होने लगेगा तथा थोड़ी देर बाद install हो जाएगा।

i Phone Users WhatsApp Update ऐसे करें

  • App Store पर जाएं।
  • ऐप स्टोर में दी गई Search Icon में WhatsApp टाइप करें।
  • यहां WhatsApp Applications खुलकर आएगा जिसमें Update का बटन दिखेगा इस पर टैप करें।
  • Update Bottom दबाते ही WhatsApp Apps का सबसे नया वर्ज़न आपको फोन में इंस्टाल हो जाएगा।

दोस्तों ऐसा करके अगर आपको नहीं मिलता है और आप WhatsApp Messager को इस्तेमाल करते हैं अपडेट करने के बाद भी नहीं मिल रहा है Channel का Options तो आपको WhatsApp Messager को डिलीट करके WhatsApp Business में अकाउंट बनाना है आपका चैनल का ऑप्शन आ जाएगा

how to close flipkart pay later emi – पे लेटर डिलीट कैसे करे 2023

WhatsApp Web कैसे Use करे 2023

Shopsy क्या है – Daily के कमाई 1800 रूपये 

व्हाट्सएप चैनल बनाने से बहुत सारे फायदे एवं लाभ मिलते हैं जो आपको मैं फायदे के बारे में नीचे बताया हु Steps by steps

  • व्हाट्सएप चैनल की मदद से बहुत सारे परिजनों के साथ एक साथ में कनेक्ट हो सकते हैं
  • आप किसी भी प्रकार के अपडेट या न्यूज़ को एक ही क्लिक में सबको पहुंच सकते हैं हर जगह भेजने की जरूरत नहीं
  • साथ ही साथ आप सभी WhatsApp Users आसानी से Whatsapp Channel के अनेको लाभों को प्राप्त कर सकते है
  • व्हाट्सएप चैनल की मदद से आप अगर उसका इस्तेमाल करना जान गए तो बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं

मैं जो बताने वाला हूं अगर आप Android Phone का इस्तेमाल करते हैं जो मैं आपको बता रहा हूं उन Steps को फॉलो करके आसान तरीके से आप WhatsApp Channel को बना सकते हैं

व्हाट्सएप में चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को ओपन कर लेना है

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

WhatsApp का इंटरफेस आपको दिख जाएगा बीच में जो Status का ऑप्शन आ रहा था पहले अभी आपका Updates का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक कर देना है

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

नीचे बीच बॉटम में channel लिखा हुआ मिलेगा उसमें एक + प्लस का आइकन भी दिखेगा उसे पर आपको क्लिक करना है

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

प्लस आइकन में जैसे ही क्लिक करेंगे आपका दो ऑप्शन खुल जाएगा एक Create Channel एक Find Channel आपको Create Channel में टाइप करना है

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

Create Channel के ऑप्शन में जैसे क्लिक करेंगे कुछ आपको Term कंडीशन का page होगा आपको पढ़ने के बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024

अब यहां पर आपको चैनल बनाने के लिए चैनल को कोई नाम देंना होगा इस नाम को चेंज भी कर सकते हैं

Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024
  • नीचे आपको चैनल के बारे में एक अच्छा सा डिस्क्रिप्शन लिख लेना है की आप किसके बारे में चैनल बना रहे हैं किस चीज का जिस चीज का भी आप चैनल बना रहे हैं उसके बारे में आपके यहां पर लिख लेना है ताकि आदमी को समझ आए कि यह चैनल किस उद्देश्य से बनाया हुआ है
  • फिर आपको एक चैनल का logo / Photo भी बना लेना है एक अच्छा सा और Save कर देना
  • यह पूरा आपका फ्लिप होने के बाद अच्छे से आप इसको पूरा कर लेंगे नीचे आपका क्रिएट चैनल का ऑप्शन मिलेगा उसे बटन को आपको क्लिक कर देना है और आपका Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 बनकर तैयार हो जाएगा

हम ने WhatsApp Channel तो बना लिया लेकिन अब आता है इसके Link को शेयर करने का प्रोसेस

व्हाट्सएप चैनल का link शेयर करने के कई सारे तरीके हैं आपके WhatsApp Channel में ही Top Right में Channel Link का एक ऑप्शन है ।

जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने व्हाट्सएप चैनल का Link Share करने के कई सारे तरीके दिखेंगे

  • WhatsApp channel का Link Share करने के लिए आप इनमें से किसी भी तरीके को चुन सकते हैं
  • साथ ही Channel के लिंक को शेयर करने का एक और तरीका है । आपके WhatsApp Channel में Top की ओर Rights side पर 3 डॉट बना होगा
  • उस पर click करना है और Share वाले option को selected कर लेना है उसके बाद आप अपने WhatsApp Channel के Link को जहां मर्जी वहां Share कर सकते हैं ।

हम आप को अब जानकारी देगै कि WhatsApp Channel को Deleted करने का तरीका

वैसे बहुत सारे ऐसे होते है जो Multiple व्हाट्सएप चैनल बना लेते हैं और यह मालूम नहीं होता तो कैसे डिलीट करें ओर अब चाहते है कि कुछ Channel को Deleted करना तो बताए गई स्टेप्स को फॉलो कीजिए और बेहतर तरीके से अपना चैनल डिलीट कीजिए

  • सबसे पहले जी चैनल को डिलीट करना चाहते हैं उसको ओपन कर लेना है आपको
  • उसके बाद आपको चैनल डिलीट करने के लिए जो चैनल आपने open की है उस चैनल के नाम पर एक बार क्लिक करना है Channel info show हो जाऐगा
  • उसके बाद आपको थोड़ा स्क्रॉल ऊपर कर लेना है नीचे बॉटम साइड पर एक डिलीट का ऑप्शन मिल जाएगा
  • जैसे ही Delete के ऑप्शन पर आप क्लिक करेंगे आपके पास कंट्री कोड और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा उसको डालकर आपको Delete बटन पर क्लिक कर देना है

आपका व्हाट्सएप आसानी से डिलीट हो जाएगा

इस लेख में जितने भी स्टेप आपको बताए गए हैं उन स्टेपों को फॉलो करके आप एक अच्छी खासी और आसान तरीके से Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 बना सकते हैं

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको मैं बताया हूं Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप आर्टिकल के माध्यम से एक चैनल बना लिए होंगे हमारे दिए हुए जानकारी को आपको अगर समझ और अच्छा लगा है तो हमारे आर्टिकल को रेटिंग और रिव्यू दीजिए आपको रेटिंग ऊपर मिल जाएगी और नीचे कमेंट करके बताइए आपको आर्टिकल कैसा लगा Thank You So Much

  1. व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कमाना बहुत ही आसान है आप अगर चाहेंगे तो पैसा कमा सकते हैं लेकिन आपके पास Audience होना चाहिए जिसकी दूर्वा पैसा कमा सकते हैं Paid Membership लेकर किसी चीज को प्रमोट करके पैसा कमा सकते हैं

2. Whatsapp Channel Kaise Banaye – लाभ एंव फायदें क्या है

व्हाट्सएप चैनल की मदद से बहुत सारे परिजनों के साथ एक साथ में कनेक्ट हो सकते हैं
आप किसी भी प्रकार के अपडेट या न्यूज़ को एक ही क्लिक में सबको पहुंच सकते हैं हर जगह भेजने की जरूरत नहीं
साथ ही साथ आप सभी WhatsApp Users आसानी से Whatsapp Channel के अनेको लाभों को प्राप्त कर सकते है
व्हाट्सएप चैनल की मदद से आप अगर उसका इस्तेमाल करना जान गए तो बहुत सारे पैसे भी कमा सकते हैं

3. WhatsApp Channel कब शुरू हुआ

WhatsApp Channel को 13 September 2023 को Bharat के साथ 150 Country’s में व्हाट्सएप चैनल को लांच किया था

WhatsApp Web कैसे Use करे 2023

 
 

Hello Fariend My Name Is Md Musarraf I Am The Writer And Founder Of This Blog And Shear All The Information Related To Blogger SEO, Internet, Review, Make Money online, Technology Through This Website

2 thoughts on “Whatsapp Channel Kaise Banaye 2024 – बनाने का तरीका”

Leave a Comment