Bihar Ration Card – घर बैठे ऑनलाइन आवेदन 2023

4/5 - (1 vote)

दोस्तों राशन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो राशन कार्ड के माध्यम से रियायती दरों पर राशन प्राप्त होता है अगर आपके पास राशन कार्ड है तो राशन कार्ड के द्वारा कई योजना का लाभ ले सकते अगर आपके पास राशन कार्ड है तो इस लेख मै बताने वाला हूं की आप घर बैठे Bihar Ration Card अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि बिहार सरकार ने एक बिहार के लिए राशन कार्ड का वेबसाइट लांच किया है जिसके द्वारा आप घर से ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा


Bihar Ration Card क्या है

Bihar Ration card एक वैलिड डॉक्यूमेंट है जो कि भारत के हर एक नागरिक के पास होना अनिवार्य है और अगर किसी तरह के सरकारी योजनाओं का लाभ अगर लेना चाहते हैं तो आपको बिहार राशन कार्ड का होना अनिवार्य है

राशन कार्ड कई Categories में डिवाइड है आदमी के Yearly के हिसाब से राशन कार्ड उसको मिलता है कि आदमी कितने पैसे सालाना कमाते हैं उसी हिसाब से इसको राशन कार्ड प्राप्त होता है |

NOTE
  • अगर आप एक राशन कार्ड धारी है और आपको राशन मिलता है और आप बिहार से अलग स्टेट में शिफ्ट हो गए हैं तो आपकी उन स्टेट के राशन कार्ड बनाने की कोई जरूरत नहीं आप बिहार Bihar Ration Card से ही राशन ले सकते हैं |
  • सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आपको राशन कार्ड की जरूरत पड़ता है जैसे कि आवास घर गरीब कल्याण योजना इत्यादि
  • बिहार से अगर आप हैं तो आपको मुफ्त में भी राशन मिलता है
  1. जो भी परिवार राशन कार्ड अप्लाई कर रहे हैं वह बिहार का निवासी होना चाहिए
  2. Bihar Ration Card अप्लाई करने के लिए आप अमीर नहीं होना चाहिए गरीब भी रेखा में आने वाले लोग राशन कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं
  3. इस राज्य में आपका नाम से और कोई Bihar Ration Card नहीं होना चाहिए
  1. Scan copy of बैक पासबुक ओर IFSC Code of Bank (सेल्फ अटेच )
  2. Scan Copy Of आधार कार्ड Self Attested (sigh आधार कार्ड की फोटो कोपी
  3. बैंक खाता के first फोटो कोपी और बैंक का IFSC Code (signature)
  4. Residential Certificate (Self Attested) (signature आवासीय first की फोटो कोपी )
  5. Scan copy of Family Group Photo (सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी
  6. Disability certificate (self Attested) (signature विकलांगता प्रमाण पत्र )
  7. Scan copy of Applicant signature Photo (आवेदक का हस्ताक्षर का एक Photo copy

अगर आप राशन कार्ड Apply करने के लिए चाहते हैं तो आपकी बिहार सरकार की Offcal Website पर जाना होगा और सभी परिवार के साथ डॉक्यूमेंट को अटैच करके अपलोड करना होता है लेकिन आवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र केवल ही उनको ही बनाना पड़ेगा जो परिवार के मुखिया होंगे जिसके नाम से आप Bihar Ration Card बनाना चाहते हैं उसी का आवासी प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र लगेगा बाकी परिवारों का सिर्फ आधार कार्ड अनिवार्य है

राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन

Step No 1. Registration कर के JVA PORTAL पर आईडी बनाना होगा

  • आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करना है।
  • फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मोबाइल पर आयेगा आपको उसे verify Button पर click करना है और रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको ध्यान से दर्ज करना है।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूरा होने के बाद आपको Verify के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • फिर आप का रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा ओर आपको अपना user name और password को याद रख लेना है।

Step No 2 . Login कैसे करे

  1. आपको अपना UserName और Password दर्ज करके Sign In पर क्लिक करना है।
  • Login करने के बाद में आपके सामने एक Dashboard खुल जाएगा।
  • आपको Ration Card ऑनलाइन Apply की विकल्प पर click करना है
  • उसके बाद आपके सामने Ration card में आवेदन करने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • Form के अंदर आपसे जो भी जानकारी पूछी जा रही है आपको सही प्रकार से दर्ज करनी है।
  • आपको सभी जरूरी दस्तावेजों की Scen Copy ऑनलाइन Upload करनी है।
  • Last मै आपको अपने Bihar Ration Card के लिए आवेदन शुल्क जमा करवाना है।
  • जब सब कुछ Complete हो जाएगा तो आपको Final Sumit कर देना है ।
  • उसके बाद आपके सामने Screen पर Success का डायलॉग बॉक्स खुल जाएगा जिसका मतलब है कि आपका आवेदन पूर्ण हो गया है।

Bihar Ration Card चेक कैसे करें बना कि नहीं

सबसे पहले आपको JVA का पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है जैसे आपने आवेदन करने के टाइम लॉगिन किया हुआ था उसके बाद आपका आईडी खुल जाएगा फिर आपको New Apply का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक कर लेना है जैसे ही क्लिक करेंगे तो बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे उनमें से एक ऑप्शन आएगा Tricks your are status उसे पर आपको क्लिक करके आपका राशन कार्ड का क्या स्टेटस Show हो जाऐगा उसमें आपको बताया आपका Bihar Ration Card बना है या नहीं

आज हमने इस आर्टिकल में बताया कि आप किस तरीके से हैं Bihar Ration card बड़े आसान तरीके से Mobile या Laptop आप कम समय में राशन कार्ड बनाने का प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताया हूं अगर यह जानकारी आपको थोड़ा भी पसंद आया होगा हमारे दिऐ हुई जानकारी सै थोडा भी संतुष्ट है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए हमारे वेबसाइट पर आपको इस तरह का आर्टिकल मिलता रहेगा हमारे साइट को सब्सक्राइब करके दीजिए फॉलो करें |

Shopsy क्या है – Daily के कमाई 1800 रूपये 

FAQ

Ques no 1. बिहार में नया राशन कार्ड कैसे बनेगा?

बिहार राशन कार्ड के लिए आवेदन योजना के तहत राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ( किसी भी सर्किल ) BDO And SDO से सम्पर्क कर सकते है जरूरी दस्तावेज के साथ

Ques no 2. बिहार में राशन कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

ऐसे मानो तो राशन कार्ड तो 30 दिनो के अन्दर खाद्य उपभोक्ता विभाग ने अधिसूचना जारी की है आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।

Hello Fariend My Name Is Md Musarraf I Am The Writer And Founder Of This Blog And Shear All The Information Related To Blogger SEO, Internet, Review, Make Money online, Technology Through This Website

3 thoughts on “Bihar Ration Card – घर बैठे ऑनलाइन आवेदन 2023”

  1. Wow, wonderful blog structure! How lengthy have you been running a blog for?

    you make blogging glance easy. The overall glance
    of your website is magnificent, as smartly as the content material!

    You can see similar here dobry sklep

    Reply

Leave a Comment